30 सितंबर को चमोली जिले में वैक्सीनेशन महाअभियान कार्यक्रम – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

कोविड वैक्सीनेशन के लिए आगामी 30 सिंतबर को पूरे जिले में दूसरा टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा। इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एमएस खाती ने बताया कि आगामी 30 सितंबर को टीकाकरण महाभियान के तहत जिले में प्रथम डोज के लिए 2 हजार तथा दूसरी डोज के लिए 20 हजार का लक्ष्य रखा गया है। टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए मोबाईल टीमें बनाई गई है जो वाहनों से विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कोविड वैक्सीनेशन करेगी। इसके अलावा गांव क्षेत्रों के आसपास भी टीकाकरण सत्र लगाए जाएंगे। कोविड वैक्सीनेशन सेंटरों पर भी नियमित रूप से टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने समस्त जनपदवासियों से आगामी 30 सिंतबर को आयोजित होने वाले टीकाकरण महाभियान का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज नही लगी है या जिन लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगनी है वे सभी नागरिक इस महाअभियान के दिन आयोजित टीकाकरण सत्र में टीका जरूर लगवाए। ताकि कोविड से पूरी सुरक्षा मिल सके।

Next Post

जनता ने 2022 में कांग्रेस को सत्ता सौंपने का मन बना लिया : गोदियाल - केएस असवाल गौचर

गौचर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि दो चरणों की परिवर्तन यात्रा पूरी होने के बाद शीध्र तीसरे चरण की यात्रा गढ़वाल मंडल में शुरू की जाएगी।कार्यकर्ताओं को अभी से इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। जनपद चमोली के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान देर शाम यहां पहुंचे […]

You May Like