संजय कुँवर जोशीमठ/बद्रीनाथ एक्सक्लूसिव
खराब मौसम के चलते प्रधानमंत्री के सलाहकार भाष्कर खुल्बे व पीएमओ में उप सचिव मंगेश घिल्डियाल को सड़क मार्ग से ही बदरीनाथ धाम जाना पड़ा। यहाँ मास्टर प्लान के कार्यों के निरीक्षण से पूर्व दोनों उच्च अधिकारी सीधे देश के आखिरी सरहदी ईको पर्यटन गाँव माणा पहुंचे।
दरसअल पीएमओ के दोनों अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बदरीनाथ मास्टर प्लान के कार्यों के स्थलीय निरीक्षण के लिए केदारनाथ के बाद बदरीनाथ के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे, लेकिन खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर को पेंका टॉप से वापस होकर जोशीमठ में ही लेंड करना पड़ा।
लंबी प्रतीक्षा के बाद भी जब मौसम ठीक नहीं हुआ तो दोनों अधिकारियो ने सड़क मार्ग से बदरीनाथ जाने का फैसला लिया।काफी देर सेना हेलीपैड जोशीमठ में रुकने के बाद दोनों अधिकारियों ने सड़क मार्ग से बदरीनाथ के लिए प्रस्थान कर गए।बदरीनाथ से मिली जानकारी के अनुसार दोनों अधिकारी सीधे देश के अन्तिम गांव माणा पहुँचे वहाँ से लौटने के बाद ही उन्होंने मास्टर प्लान कार्यो की समीक्षा व निरीक्षण शुरू किया। इस दौरान पर्यटन सचिव जावलकर,डीएम हिमांशु खुराना,एसपी यशवंत सिह चौहान भी साथ में रहे मौजूद रहे।