महानन्दा अष्टमी पर ब्रह्मचारी मुकुन्दानन्द जी ने की नन्दा देवी की विशेष पूजा – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

ब्रह्मचारी मुकुन्दानन्द जी ने की नन्दा देवी की महानन्दा अष्टमी पर विशेष पूजा,
पूरे क्षेत्र के लिये मांगी आशीर्वाद

जोशीमठ: तोटकाचार्य गुफा, पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज के प्रतिनिधि स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती जी महाराज के शिष्य मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी जी ने आज प्रातः परसारी गांव के नन्दा देवी मन्दिर में दर्शन और प्रसाद वितरित किया और मध्याह्न में डाडो गांव की शक्ति भगवती नन्दा देवी जी के दर्शन कर जोशीमठ के निवासियों के सर्वविध कल्याण की प्रार्थना की । ध्यातव्य हो कि प्रतिवर्ष यहां पर अष्टमी तिथि को मेला का आयोजन होता है ।


उपरोक्त दोनों मन्दिर परिसर में क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे जिसमें
सर्व श्री अभिषेक बहुगुणा, जगदीश उनियाल, आशीष उनियाल, अरुण ओझा, अमित तिवारी, विजय सती, विशाल नम्बूरी, जयदीप मन्दरवाल, मनोज मन्दरवाल, प्रतापसिंह परमार, आदित्य भूषण सती, राकेशचन्द्र सती, प्रदीप नौटियाल, रविंद्र सिंह मारतोलिया,करण सिंह रावत , त्रिलोक सिंह मार्तोलिया, किशन सिंह, नरेंद्र सिंह रावत, रघुवीर सिंह सेमवाल, कांति प्रसाद सेमवाल, महिला मंगल दल परसारी और डाडो गांव ।

Next Post

चारधाम यात्रा पर न्यायालय की रोक से मद्महेश्वर घाटी का तीर्थाटन व पर्यटन व्यवसाय खासा प्रभाव, रोजी-रोटी का संकट - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर के बाद न्यायालय द्वारा चारधाम यात्रा पर रोक लगाने से मदमहेश्वर घाटी का तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय खासा प्रभावित होने से मदमहेश्वर यात्रा व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों व देव स्थानम् बोर्ड के सन्मुख जो जून रोटी का संकट बना हुआ है। मदमहेश्वर यात्रा […]

You May Like