भारी बारिश वह भूस्खलन से झडेता – बजनी मोटर मार्ग डेढ़ माह से बंद। ग्राम प्रधान द्वारा इसकी सूचना डीएम चमोली व पीएमजीएसवाई को दी गई है। बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई न होने से लोगों में आक्रोश बना है। गौरतलब है कि अगस्त माह में भारी बारिश व भूस्खलन से झडेता – बजनी मोटर मार्ग डेढ़ माह से बंद पड़ा है।
ग्राम प्रधान संजय राणा द्वारा ने बताया इसकी सूचना डीएम चमोली व पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को दी गई है। बावजूद डेढ़ माह बाद भी मोटर मार्ग नहीं खुल पाया है जिसके चलते लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। साथ ही मूलभूत सुविधाओं के लिए भी पैदल जान जोखिम में डालकर दूध, सब्जी को जान जोखिम में डालकर बाजार तक पहुंचाया जा रहा है।