बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में बंद, ग्रामीणों ने मंदिर में ली शरण, किया रतजगा – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

उफ्फ ये बरखा : बदरीनाथ नेशनल हाईवे फिर लामबगड में बाधित तो हनुमान चट्टी के ग्रामीणों ने मन्दिर में किया रात जगा

संजय कुँवर जोशीमठ

वही सीमांत क्षेत्र जोशीमठ में देर रात की भारी बारिश से ठंडक लौट आई है। देर शाम अलकनंदा घाटी में हुई मूसलाधार बारिश के चलते बदरीनाथ नेशनल हाईवे लामबगड में बाधित हो गया। सड़क खोलने का काम गतिमान है। वहीं फूलों की घाटी आरक्षित क्षेत्र कुंठ खाल लग्गा हनुमान चट्टी क्षेत्र में लगातार हुई बारिश से अतिवृष्टि की सूचना है।ओथ,हनुमान चट्टी, क्षेत्र के समीप बेनाकुलि गाँव के स्थानीय ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह ने बताया की उपरी घाटी में हो रही भारी बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए। कल देर रात तक क्षेत्र में नाले के उफान के कारण ग्रामीणों ने पूरी रात हनुमान चट्टी स्थित हनुमान मन्दिर में शरण लेकर रात जगा किया है। बदरीनाथ नेशनल हाई वे फिर लाम बगड में बाधित तो हनुमान चट्टी के ग्रामीणों ने मन्दिर में किया रात जगा

वही सीमांत क्षेत्र जोशीमठ में देर रात की भारी बारिश से ठंडक लौट आई है। देर शाम अलकनंदा घाटी में हुई मूसलाधार बारिश के चलते बदरीनाथ नेशनल हाई वे लामबगड में बाधित हो गया, सड़क खोलने का काम गतिमान है।

वहीं फूलों की घाटी आरक्षित क्षेत्र कुंठ खाल लग्गा हनुमान चट्टी क्षेत्र में लगातार हुई बारिश से अतिवृष्टि की सूचना है,ओथ,हनुमान चट्टी, छेत्र के समीप बेनाकुलि गाँव के स्थानीय ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह नें बताया की उपरी घाटी में हो रही भारी बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए कल देर रात तक  में नाले के उफान के कारण ग्रामीणों नें पूरी रात हनुमान चट्टी स्थित हनुमान मन्दिर में शरण लेकर रात जगा किया है हनुमानचट्टी बेनाकुली का पानी की लाईन हुए पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त।औथ, हनुमानचट्टी गांवों के बीच संपर्क पुलिया बहा,फिल्हाल बारिश रुकी हुई है तो ग्रामीणों ने भी राहत की साँस ली है।

Next Post

ब्रेकिंग न्यूज़ : बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में बंद, डीएम चमोली ने भी पदैल ही गदेरा किया पार - संजय कुंवर जोशीमठ

भारी बारिश के चलते देर शाम से लामबगड घाटी में बद्रीनाथ हाई वे बन्द हो गया। बड़ी बात ये की इस बार जिला प्रसाशन के साथ जिलाधिकारी चमोली भी लाम बगड घाटी में ही फंसे रहे जिन्हे रात्रि विश्राम हेतु एक जल विद्युत कम्पनी के गेस्ट हाउस में रुकना पड़ा। […]

You May Like