जोशीमठ : मौसम का बदला मिजाज, मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर। भेंटा पंचायत भवन खतरे की जद में।
संजय कुँवर जोशीमठ
मौसम विभाग का भारी बारिश का अलर्ट सूबे के सीमांत जिला चमोली में सही साबित हो रहा है। सीमांत जोशीमठ क्षेत्र की अलकनन्दा,धौली गंगा,ऋषि गंगा घाटी सहित, लोकपाल,द्रोणागिरि वेली,कल्प घाटी उर्गम और सन वेली में देर रात से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। जिससे यहाँ के सभी नदी नाले उफान पर हैं।
कल्प गंगा सहित धौली,अलकनन्दा ऋषि गंगा नदियां उफान पर होने के चलते प्रसाशन सहित SDRF टीम भी सतर्क है। वहीं उर्गम घाटी की भेंटा गाँव में जहाँ भारी बारिश के चलते पंचायत भवन भू स्खलन से खतरे की जद में आ गया है, वहीं धौली गंगा घाटी के तोलमा गाँव में भी स्कूली भवन खतरे की जद में बताया जा रहा है।
नगर छेत्र जोशीमठ में भी घने कोहरे के साथ झमा झम बारिश होने से देर रात से जन जीवन प्रभावित हुआ है।