मांगों को लेकर आंदोलित एनएचएम आउटसोर्स कर्मचारी मंगलवार से होम आइसोलेशन पर गए

Team PahadRaftar

अपनी मांगों को लेकर आंदोलित एनएचएम ,आउटसोर्स संविदा कर्मचारियों ने मंगलवार को अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जन प्रतिनिधियों कर्मचारी संगठनों को समर्थन व सहयोग को लेकर ज्ञापन दिया ।

जिसमें संविदा कर्मचारी के जिलाध्यक्ष राहुल बिष्ट ने बताया कि मंगलवार से सभी संविदा कर्मचारी 2 दिनों तक होम आईसोलेशन में रहेंगे । उन्होंने कहा कि अगर सरकार द्वारा उनकी मांगे नही मानी जाती है तो वह फिर से होम आइसोलेशन में जाएंगे । जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस अवसर पर नीरज नेगी, सोबन नेगी,विनीत रावत,अतुल गुंसाई सहित कई सविदा कर्मचारी मौजूद रहे।

Next Post

राहत : चमोली जिले में अब तक 82 फीसदी कोविड संक्रमित हुए रिकवर, मंगलवार को मिले 92 संक्रमित

जनपद चमोली में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को काफी हद तक सफलता मिली है। जहाॅ एक ओर संक्रमित हुए मरीजों की संख्या घट रही है वहीं होम आइसोलेशन और कोविड-19 अस्पताल से बडी संख्या में मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो रहे हैं। […]

You May Like