भगवान बदरी विशाल के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खुले – संजय कुंवर बदरीनाथ धाम

Team PahadRaftar

संजय कुँवर बदरीनाथ धाम

चार धामों में श्रेष्ठ धाम और भू बैकुंठ नगरी में आज धार्मिक परम्पराओं के साथ ब्रह्ममुहूर्त में खुले भगवान श्री बदरी विशाल जी के कपाट
कोरोना महामारी से पूरे विश्व को निजात पाने के लिये की गयी श्री हरि नारायण भगवान की विशेष पूजा-अर्चना
कपाट खुलने के अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम को रंग विरंगे फूलों से सजाया गया।


ब्रह्ममुहूर्त में 4:15 बजे खुले भगवान श्री बदरीनाथ जी के कपाट कपाटोद्घाटन से पहले मंदिर को 8 कुंतल फूलों से सजाया गया है।
देवस्थानम बोर्ड की ओर से वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी एसओपी के अनुसार कपाटोद्घाटन धार्मिक परंपराओं के तहत हुवी।
इस वर्ष चारधाम यात्रा एवं कपाटोद्घाटन के समय श्रद्धालुओं को यात्रा व दर्शनों की अनुमति नहीं है।
इसके साथ श्री बदरीनाथ जी की छह माह की पूजा-अर्चना धाम में प्रारंभ हुयी।

बदरीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी श्रीमान रावल श्री ईश्वरप्रसाद नमूदारी जी एवं धर्माधिकारी, वेदपाठी व पूजारीगण, देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी की उपस्थिति में निर्धारित शुभ मुहर्त में भगवान के श्री कपाट खुलें। सभी अधीनस्थ मंदिरों के भी कपाट खुले श्री आदिकेदारेश्वर , श्री शंकराचार्य मंदिर के कपाट खुले।
श्री माता मूर्ति मंदिर के कपाट पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी ने खोले तथा श्री भविष्य बदरी मंदिर के कपाट पुजारी सुशील डिमरी ने खोले।
टिहरी राजदरबार राजगुरू माधव प्रसाद नौटियाल,उम्मटा डिमरी पंचायत अध्यक्ष आशुतोष डिमरी, अध्यक्ष विनोद डिमरी, दिनेश डिमरी, उम्मेहता थोक, भंडारी थोक, कमदी थोक,
के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

इस अवसर पर देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य अधिकारी बीडी सिंह , धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल, उपमुख्यकार्याधिकारी सुनील तिवारी, अपर धर्माधिकारी सत्यप्रसाद चमोला व राधाकृष्ण थपलियाल, प्रभारी मंदिर अधिकारी गिरीश चौहान समेत अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान, उपजिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी, पुलिस क्षेत्राधिकारी चमोली धनसिंह तोमर, थाना प्रभारी बदरीनाथ सतेंद्र नेगी, एलआईयू प्रभारी बी के चौहान तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।इस अवसर पर उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी. डी. सिह तथा उप मुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी,धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल,अपर धर्माधिकारी सत्यप्रकाश चमोला, अपर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल , वेदपाठी रविन्द्र भट्ट वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान लेखाकार भूपेंद्र रावत, कमेटी सहायक संजय भट्ठ प्रबंधक राजेंद्र सेमवाल पुजारी सुशील डिमरी, हनुमान प्रसाद डिमरी,दफेदार कृपाल सनवाल, मंजेश भुजवाण, विनोद फर्स्वाण, सत्येन्द्र झिंक्वाण, आदि मौजूद रहे। सभी प्रक्रियाओं में कोरोना बचाव मानकों का पालन हो रहा है,

Next Post

अपने निज धाम में विराजमान हुए भगवान भविष्य बदरी - संजय कुँवर शुभाई (जोशीमठ)

अपने निज धाम में विराजमान हुए भगवान भविष्य बदरी संजय कुँवर शुभाई (जोशीमठ) श्री बदरीनाथ धाम के श्री कपाट खुलने के ही देव मुहूर्त प्रात: 4:15 पर आज पंच बदरी मे एक प्रमुख बद्री भगवान भविष्य बदरी धाम के कपाट भी ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये गए है, बेदिक परंपरा […]

You May Like