
अनूठी पहल : अभिभावकों व बच्चों ने एक साथ मनाई होली, प्राथमिक विद्यालय आरोसी स्कूल बना सांस्कृतिक केन्द्र
जोशीमठ : जनपद चमोली के विकासखंड जोशीमठ के प्राथमिक विद्यालय आरोसी व आंगनवाड़ी केंद्र में पठन – पाठन के बाद छुट्टी के समय ग्रामीणों ने रंगोत्सव होली का आगाज अपने पाल्यों और स्कूल शिक्षकों के साथ किया। इस दौरान छात्र – छात्राओं के साथ अभिभावकों ने एक दूसरे पर अबीर – गुलाल व गले मिलकर होली की बधाईयां दी।
विद्यालय में संचालित यूथ एवं महिला मंगल दल अध्यक्ष मंजू चौहान के तत्वावधान में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रकाश सिंह, आंगनबाड़ी शिक्षिका गुड्डी चौहान आदि के द्वारा परंपरागत पूजन के साथ होली मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया की समाज में आज होली के सकारात्मक पक्ष को जैसे होली गीत और जनमिलन की विद्यालय से शुरुआत करनी होगी। उन्होंने होली गीतों की विशेषता क्रम व शास्त्रीय पक्ष पर भी चर्चा की। कहा कि विद्यालय ने जिस तरह सांस्कृतिक होली को स्वरूप दिया है उसे हमें लगातार आयोजित करना चाहिए।