गौचर : आइटीबीपी आठवीं वाहिनी ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 8वीं वाहिनी ने वाहिनी का 58 वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया।

कार्यक्रम की शुरुआत वाहिनी के सेनानी विरेन्द्र सिंह रावत ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर की। इसके उपरान्त उन्होंने बल के ध्वज को सशस्त्र सैन्य टुकड़ी/परेड के साथ में सलामी दी। इस अवसर पर उन्होंने वाहिनी की स्थापना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 8वीं वाहिनी सबसे पुरानी बटालियनों में से एक है जिसकी स्थापना 6 मार्च, 1967 को करेरा (मध्य प्रदेश) में की गई थी। देश के विभिन्न स्थानों पर ड्यूटियां करने के बाद 17 जुलाई 2006 को वाहिनी का मुख्यालय जनपद चमोली के गौचर में स्थाई रुप से स्थापित किया गया।

सीमा चौकसी के अतिरिक्त 8वीं वाहिनी के जवानों द्वारा हजारों श्रद्धालुओं को प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा प्रदान करने हेतु बचाव एवं राहत कार्यों को बेहतरीन तरीके से किया जाता रहा है। स्थापना दिवस के मौके पर पदाधिकारियों के लिए सांस्कृतिक संध्या के साथ ही बड़े खाने का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर तमाम अधीनस्थ अधिकारियों व उनके परिजनों ने कार्यकर्मों का आनंद लिया।

Next Post

दुःखद घटना : चोपता - पोखरी मोटर मार्ग पर स्कूटी दुर्घटना में तीन युवकों की मौत

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ :  बीती रात्रि 11:15 Pm पर पुलिस कंट्रोल रूम रुद्रप्रयाग द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रूद्रप्रयाग – चोपता – पोखरी मोटर मार्ग पर कुंडा दानकोट के समीप 1 स्कूटी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गयी है। स्कूटी में 3 […]

You May Like