
गुलमर्ग : खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स हेतु 38 सदस्यीय उत्तराखंड स्कीइंग टीम कोच विकेश डिमरी की अगुवाई में जम्मू रवाना
संजय कुंवर, ऋषिकेश
उत्तराखंड की स्कीइंग टीम आज खेलो इंडिया विंटर गेम्स गुलमर्ग जम्मू कश्मीर के लिए आज सुबह ऋषिकेश से जम्मू कश्मीर रवाना हो गई। अंतराष्ट्रीय नॉर्डिक स्कीइंग कोच राकेश रंजन ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि आज सुबह टीम को विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हर्षमणि व्यास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस बार टीम उत्तराखंड में ख्याति प्राप्त स्कियर और स्नो बोर्डिंग एक्सपर्ट के साथ साथ नॉर्डिक एथलीट टीम का प्रतिभाग कर रहे हैं। 9 मार्च से 12 मार्च तक गुलमर्ग कश्मीर में होने वाले
खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में 38 सदस्यीय टीम उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व उत्तराखंड के राष्ट्रीय स्की कोच विकेश डिमरी कर रहे हैं,वहीं स्कीइंग टीम मैनेजर विजयंत रावत,विजय रतूड़ और सहायक कोच के तौर पर हरीश नेगी टीम को अपनी सेवाएं दें रहे है, वहीं टीम को इंटरनेशनल क्रॉस कंट्री कोच राकेश रंजन भिलंगवाल और टीम स्कीइंग इंडिया के कोच अजय भट्ट का मार्ग दर्शन भी मिलेगा, कुल मिला कर इस बार उत्तराखंड की इस स्कीइंग के सितारों से सजी टीम से अच्छे खासे मेडलों की उम्मीद जताई जा रही है, अब देखना होगा कि टीम उत्तराखंड गुलमर्ग में कैसा प्रदर्शन करेगी।