
बड़ी खबर
संजय कुंवर
जोशीमठ : गोविन्दघाट से श्री लोकपाल हेमकुंड साहिब और विश्व धरोहर फूलों की घाटी को जोड़ने वाला पुल चट्टान टूटने से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे पुलना,लोकपाल घाटी का संपर्क ब्लॉक मुख्यालय सहित देश दुनिया से कट गया है।
गोविंद घाट गुरुद्वारे के समीप अलक नन्दा नदी के ऊपर बना था ये ब्रिज,पुल टूटने से भ्यूंडार/पुलना गांव का संपर्क भी जोशीमठ से कट गया है, एसडीएम जोशीमठ चंद्र शेखर वशिष्ट ने गोविन्दघाट पहुंच कर स्थित का जायजा लिया।