जोशीमठ : बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी के लिए जन संपर्क कर जनता से की वोट की अपील
संजय कुंवर
कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और विधायक बदरीनाथ विधान सभा, लखपत बुटोला और सीएम धामी उतरे सीमांत नगर ज्योतिर्मठ के चुनावी रण में। दोनों ने निकाय चुनावों और प्रचार-प्रसार को लेकर क्या कुछ कहां क्या आरोप प्रत्यारोप लगाए हैं आइए सुनते हैं।
दरअसल सूबे की पहली सरहदी नगर पालिका ज्योतिर्मठ में सर्द हवाओं और शीतलहर के बीच बीजेपी/कांग्रेस पार्टी सहित निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच नगर निकाय चुनावों का प्रचार प्रसार रफ्तार पकड़ने लगा है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से जहां वर्तमान विधायक बदरीनाथ विधान सभा लखपत बुटोला नगर क्षेत्र में डेरा डाल चुके हैं, और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों और सभासद प्रत्याशियों के साथ मिलकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की टोली बना कर नगर के 9वार्डों में जन संपर्क और डोर टू डोर प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। इस बीच विधायक बदरीनाथ विधानसभा और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता लखपत बुटोला ने नगर क्षेत्र के डांडो, अपर बाजार वॉर्ड में कांग्रेस पार्टी के वॉर्ड मेम्बर प्रत्याशी जयदीप मंद्रवाल और अध्यक्ष पद की प्रत्याशी देवेश्वरी शाह के पक्ष में जन संपर्क और जन सभा के दौरान कहा कि बीजेपी की सरकार ने निकाय चुनावों में देरी कर पहले ही विकास के पहिए को रोका है,अब निकाय चुनावों में हार के डर से सीएम धामी जन सभाओं में जनता को बार-बार ये कहते फिर रहे की ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी तभी नगर का विकास संभव है। निकाय चुनावों में बीजेपी प्रत्याशी नही जीते तो नगर का विकास थम जाएगा? इस तरह आम जनता को पशोपेश में डाला जा रहा है. विधायक बदरीनाथ लखपत बुटोला ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष पद पर विजय होने वाले प्रत्याशी ने सड़क, शिक्षा,स्वास्थ्य,सफाई, बिजली, पानी,की ही मूलभूत समस्या को देखना है, तो इसके लिए क्या ट्रिपल इंजन की सरकार कैसे जरूरी रहेगी। कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी भी ये सब करने की कुबत रखती है। बजट बीजेपी ने अपने घर से नही देना है ये हम सबका टैक्स का पैसा है, यहां के विकास के लिए एक रुपया भी कम नही होने दिया जाएगा यदि कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार ज्योतिर्मठ पालिका से विजय होगी तो बहिन देवेश्वरी शाह अपनी काबिलियत से नगर के विकास के लिए दस गुना अधिक बजट लेकर आ सकेगी।