कोटद्वार : राज्यस्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चमोली (जोशीमठ) के खिलाड़ियों ने सभी वर्गों में मेडल जीतकर जनपद का नाम किया रोशन

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

कोटद्वार : उत्तराखंड मिरेकल राज्यस्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चमोली जोशीमठ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर सभी वर्गों में मेडल जीतकर जनपद का नाम किया रोशन।

कोटद्वार में आयोजित राज्यस्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रदेश के नैनीताल, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, चमोली से खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें ज्योतिर्मठ चमोली की होनहार बालिका खिलाड़ियों खुशी नेगी, विभूति चौहान, जोया पंवार, आकांक्षा ने अंडर 17, अंडर 15 ,अंडर 13 आयु वर्ग में बेहद शानदार खेल प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल और कांस्य पदक अपने नाम किए और वामिका और रिशु का भी खेल प्रदर्शन उम्दा रहा। दूसरी तरफ बालक कैटगरी में ज्योतिर्मठ टेबल टेनिस खेल प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम के होनहार टीटी खिलाड़ी केशव चौहान ने अंडर 13 आयु वर्ग में सिल्वर मेडल और अंडर 15 आयु वर्ग में कांस्य पदक अर्जित किया, ज्योर्तिमठ के ही शार्दुल नेगी ने अंडर 18 और पुरुष वर्ग में कड़े मुकाबले में कांस्य पदक जीता।

ज्योतिर्मठ के अनमोल ने भी अंडर 13 और अंडर 18 आयु वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक अपने नाम किया। अन्य खिलाड़ियों में प्रियांशु नेगी, आरव और आयुष्मान ने भी अपने अपने आयु वर्ग में अच्छे खेल का प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। ज्योतिर्मठ टेबल टेनिस खेल प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम के टीटी खेल प्रशिक्षक विजय कुमार द्वारा ज्योर्तिमठ सभी टीटी प्रशिक्षु खिलाड़ी बच्चों को उनके आगामी खेल भविष्य में अच्छे खेल प्रदर्शन हेतु अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की है और उम्मीद जाहिर की है कि ज्योर्तिमठ टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम के सभी टीटी प्रशिक्षु खिलाड़ी बच्चें इसी प्रकार से अपने जनपद चमोली ज्योर्तिमठ का नाम प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करते रहेंगे।

Leave a Reply

You May Like