ऊखीमठ : मौली का मद्महेश्वर घाटी पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी 

ऊखीमठ : आगामी 28 जनवरी से 14 फरवरी तक देहरादून में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन हेतु प्रचार वाहन के मदमहेश्वर घाटी पहुंचने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया तथा प्रचार वाहन के साथ चल रहे मौली द्वारा ग्रामीणों को 38 वे राष्ट्रीय खेलों के प्रति जागृत किया जिसमें मदमहेश्वर घाटी के विभिन्न गांवों ग्रामीणों व व्यापारियों द्वारा बढ – चढ़कर भागीदारी की गयी।

बता दें कि 38 वे राष्ट्रीय खेलों के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डा0 सौरभ गहरवार द्वारा गुरूवार को जनपद के तीनों विकासखण्डों के लिए तीन प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना गया गया था। शुक्रवार को प्रचार वाहन के ऊखीमठ से मदमहेश्वर घाटी के लिए रवाना होने से पूर्व सहायक खण्ड विकास अधिकारी जग्गी लाल ने प्रचार वाहन को माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। प्रचार वाहन के सलामी ,फापज ,मनसूना ,बुरूवा ,राऊलैंक सहित मदमहेश्वर घाटी के विभिन्न यात्रा पड़ावों पर पहुंचने पर महिला मंगल दलों,युवक मंगल दलो, व्यापारियों व ग्रामीणों द्वारा प्रचार वाहन का भव्य स्वागत किया गया तथा प्रचार वाहन के साथ चल रहे मौली द्वारा ग्रामीणों को आगामी 28 जनवरी से शुरू होने वाले 38 वे राष्ट्रीय खेलों के प्रति जागरूक किया गया। कल प्रचार वाहन ऊखीमठ से गुप्तकाशी, नाला, नारायणकोटी, सहित केदार घाटी के विभिन्न यात्रा पडावों पर ग्रामीणों व युवाओं को जागरूक करेगा । खेल प्रशिक्षक चन्द्रमोहन उखियाल ने बताया कि आगामी 12 जनवरी को 38 वे राष्ट्रीय खेल की मशाल ऊखीमठ पहुंचेगी । इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष मनसूना अवतार राणा ,पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष आनन्द सिंह रावत, शंकर पंवार, महिला मंगल दल अध्यक्ष मनसूना दिव्या देवी , गिरीया नर्मदा देवी , संजय मनवाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Next Post

चमोली : राष्ट्रीय खेलों की मशाल तेजस्विनी का भव्य स्वागत

राष्ट्रीय खेलों की मशाल तेजस्विनी का चमोली जिला मुख्यालय में हुआ भव्य स्वागत,पांडवाज ग्रुप के बैंड ने मचाया धमाल। राष्ट्रीय खेलों के उत्सव को बनाया यादगार। चमोली : 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल ‘‘तेजस्विनी’’ के जनपद मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचने पर जिलाधिकारी संदीप तिवारी, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, अर्जुन पुरस्कार विजेता […]

You May Like