जोशीमठ: बदरीनाथ धाम में बर्फबारी के बाद मौसम हुआ खुशनुमा

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

बदरीनाथ : भू-बैकुंठ नगरी बदरीनाथ धाम में सीजन की दूसरी बर्फबारी के बाद अब मौसम खुशनुमा हो चला है, लेकिन बदरी पुरी ने पूरी तरह से बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। देव दर्शनी से लेकर माणा मणि भद्रपुर के चारों ओर जहां नजर दौड़ाएं सफेद बर्फ का साम्राज्य फैला नजर आ रहा है। धाम में सफेद बर्फ के साथ सन्नाटा पसरा हुआ है, आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं बर्फबारी के बाद बदरीनाथ धाम में चारों ओर किस तरह बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है।

हालांकि आईटीबीपी के हिम वीर जवान और बीकेटीसी के कार्मिक बदरीनाथ धाम की सुरक्षा का दायित्व पूरी तत्परता और मुस्तैदी के साथ निभा रहे हैं। भारी बर्फबारी के बाद बदरी पुरी में चल रहे मास्टर प्लान महा निर्माण कार्यों पर भी फिलहाल ब्रेक लगा हुआ है। शीतकाल में चमोली पुलिस हनुमान चट्टी पुलिस थाने में बने बेस कैम्प से बदरी पुरी में आने जाने वालों पर पैनी नजर रखे हुए है, बिना जिला प्रशासन की अनुमति के शीतकाल में बद्रीनाथ धाम में किसी को जाने की अनुमति नही होती है।

Next Post

गौचर : पिथौरागढ़ के शैक्षिक दल ने किया जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर का शैक्षिक भ्रमण  

पिथौरागढ़ के शैक्षिक दल ने किया जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर का शैक्षिक भ्रमण केएस असवाल  गौचर : बृहस्पतिवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय दशाई थल पिथौरागढ़ के 22 सदस्यीय शैक्षिक भ्रमण दल द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर (चमोली) का शैक्षिक भ्रमण किया गया। शैक्षिक भ्रमण […]

You May Like