अच्छी खबर : रविवार 8 दिसम्बर से होगा सूबे में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की उम्मीद

Team PahadRaftar

अच्छी खबर : रविवार 8 दिसम्बर से होगा सूबे में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की उम्मीद,सीमांत क्षेत्र ज्योतिर्मठ में बादलों की आंख मिचौली शुरू

संजय कुंवर 

ज्योतिर्मठ : गढ़वाल हिमालय के उच्च हिमालई क्षेत्रों में बर्फबारी का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है, प्रदेश के मौसम वैज्ञानिकों की माने तो रविवार आठ और नौ दिसंबर को उत्तराखंड में एक बार फिर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने से जहां सूबे के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बर्फबारी होने की संभावना बन रही है। उम्मीद है की लम्बे समय से पहाड़ों में चले आ रहे सूखे और बर्फबारी बिन काले पड़ गई गढ़वाल हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं को यह पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर से श्वेत धवल कर देगा, वहीं चमोली जनपद के सीमांत क्षेत्र जोशीमठ से अच्छी खबर ये है कि यहां आसमान में दोपहर बाद पश्चिमी विक्षोभ के बादल अपना डेरा डालना शुरू कर चुके है। अब देखना ये होगा की ये गरजने वाले बादल है कि बरसने वाले।

दरअसल प्रदेश में रविवार से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम वैज्ञानिकों ने जहां उच्च हिमालई क्षेत्रों में आठ और नौ दिसंबर को हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार जताए हैं। वहीं मौसम के इस बदले मिजाज से पूरे प्रदेश में उच्च हिमालई क्षेत्रों से लेकर मैदान तक तापमान गिरने से सर्दी और ठिठुरन बढ़ सकती है। इस बार आठ और नौ दिसंबर को उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित होने से 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बर्फबारी होने की संभावना है। 10 दिसंबर के बाद प्रदेशभर में फिर मौसम शुष्क हो जाएगा, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के चलते अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी। इसके चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक ठिठुरन बढ़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जोशीमठ : बालिकाओं की सुरक्षा के लिए ज्योतिर्मठ पुलिस दिख रही मुस्तैद

बालिकाओं की सुरक्षा के लिए ज्योतिर्मठ पुलिस मुस्तैद : सुरक्षा का भरोसा देते हुए चप्पे -चप्पे पर गश्त जारी, मनचलों और अराजक तत्वों पर है पैनी नजर संजय कुंवर, ज्योतिर्मठ पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे ऑपरेशन इवनिंग स्टार्म अभियान के तहत सीमांत नगर ज्योतिर्मठ […]

You May Like