सुदूरवर्ती राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीड़िंग में एसबीआई ने वितरित किए कुर्सी, टेबल, आरओ, स्वेटर.
देवाल के वाण गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीड़िंग कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत वितरित किए सामग्री
वाण गांव : भारतीय स्टेट बैंक शाखा देवाल ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहल के तहत देवाल के सुदूरवर्ती गांव वाण के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीड़िंग में निःशुल्क फर्नीचर और अन्य सामग्री वितरित की। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक शाखा देवाल के शाखा प्रबंधक राजेश नेगी ने कहा कि एसबीआई ने हमेशा से ही समुदाय के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि एसबीआई का मुख्य उद्देश्य स्कूल की बुनियादी सुविधाओं में सुधार करना और छात्रों के लिए एक बेहतर शैक्षिक वातावरण तैयार करना है। शाखा प्रबंधक राजेश नेगी के नेतृत्व में बैंक के कर्मियों ने सरकारी प्राथमिक विद्यालय भीड़िंग हेतु 30 कुर्सी, टेबल, आरओ, स्वेटर, कॉफी सहित विभिन्न सामग्री वितरित की।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता हीरा सिंह गढ़वाली ने कहा कि जनपद चमोली के सुदूरवर्ती गांव में कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) मद में यह कदम शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और आने वाली पीढ़ियों को सशक्त बनाने के प्रति भारतीय स्टेट बैंक की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक ने हमेशा अपने सीएसआर के तहत समुदाय के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिससे समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक आंगनबाड़ी केंद्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रि बबीता देवी सहित भीड़िंग गांव के ग्रामीणों ने इस उदार सहयोग के लिए बैंक का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक राजेश नेगी, फिल्ड आफिसर लोकेन्द्र भट, पूर्व ब्लाक प्रमुख महावीर बिष्ट, पूर्व जेषट प्रमुख हरेंद्र कोटेडी, पूर्व प्रधान, पुष्कर सिंह बिष्ट ठोठी, पूर्व प्रधान पुष्कर सिंह फरसुवाण, वलंगगुरा, मंदिर समिति के अध्यक्ष कृष्णा बिष्ट, हीरा सिंह पहाड़ी, मोहन सिंह, रघुवीर सिंह बिष्ट आँगन बाडी कार्य कतरी बबीता देवी, मान सिह, ऊरमिला बिष्ट, दीवान सिंह, हयात सिह, बुदुली देबी, तुलसी देवी, सुरेन्द्र सिंह, हीरा सिंह पहाड़ी, बिनोद सिंह, थान सिंह, महिपाल सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।