बदरीनाथ: दीपोत्सव पर्व पर भू-बैकुंठ धाम हजारों दीपों से जगमगाया

Team PahadRaftar

बदरीनाथ : दीप मालिका उत्सव श्री हरि नारायण, महा लक्ष्मी, धन कुबेर पूजन के साथ संपन्न हुआ दीपमालिका उत्सव, सैकड़ों दियों की रोशनी में जगमगाया श्री बदरीनाथ धाम, दीप मालिका उत्सव पर श्री बदरीनाथ धाम से विशेष अपडेट के साथ।

संजय कुंवर

धरती पर साक्षात आठवें भू-बैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम में आज बड़े ही धूमधाम से दीप मालिका उत्सव धर्म की शास्त्रीय पद्धति से मनाया जा रहा है। आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह बदरीनाथ धाम में आज दीपोत्सव पर्व पर मंदिर परिसर के चारों ओर तीर्थ यात्रियों ने जलाए आस्था और श्रद्धा के दीपक, सैकड़ों दियों को जगमगाहट से चमका श्री बदरीनाथ धाम, बोल बदरी विशाल जी की जय और माता महा लक्ष्मी जी और धन कुबेर के जयकारे से गूंजी नर नारायण पर्वत के मध्य विराजित बदरी पुरी में, वहीं दीपोत्सव का मुख्य आयोजन श्री बद्रीनाथ मंदिर परिसर में स्थित माता महा लक्ष्मी जी के मंदिर में महा लक्ष्मी पूजन के साथ शुरू हुआ, और अमावस्या काल में मां भगवती लक्ष्मी जी का पूजन संपन्न हुआ, वहीं बद्रीनाथ मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान श्री हरि नारायण प्रभु के साथ धन कुबेर जी का भी सांय कालीन शुभ मुहूर्त पर मुख्य पुजारी रावल जी के सानिध्य में धर्माधिकारी और वेद पाठी गणों की उपस्थिति में विशेष दीपावली पूजन किया गया, बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी राधा कृष्ण थपलियाल बताते है की आज यक्ष राज कुबेर जी का भी विशेष पूजन का महत्व है कुबेर जी यहां अलकापुरी में निवास करते है, और भगवान श्री बदरी विशाल जी के खजांची भी है, आज महा लक्ष्मी पूजन के साथ धन कुबेर जी का पूजन-अर्चन हुआ और माता अष्ट लक्ष्मी जी और श्री कुबेर जी से जन लोक कल्याण के लिए सुख समृद्धि वैभव और खुशहाली की कामना भी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like