बदरीनाथ : नीलकंठ ट्रैक से विदेशी पर्यटकों का हुआ सफल रेस्क्यू

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

बदरीनाथ : नीलकंठ ट्रैक पर विदेशी पर्यटक दल का सुरक्षित रेस्क्यू,  बदरीनाथ पुलिस और एसडीआरएफ के जज्बे और सराहनीय भूमिका पर जताया टीम का आभार।

योग क्रिया आश्रम बदरीनाथ में एक विदेशी दल, जिसमें ब्राज़ील और स्पेन के 18 सदस्य शामिल थे ने नीलकंठ ट्रैक पर अपने साहसिक अनुभव के लिए ट्रैकिंग का निर्णय लिया। यह दल प्राकृतिक आस्था और आत्मिक शांति के लिए बदरीनाथ पहुंचा था, लेकिन बिना गाइड के ट्रैक पर जाकर उन्होंने अपनी सुरक्षा को खतरे में डाल दिया। इस ट्रैकिंग यात्रा में भले ही 17 सदस्यों ने वापसी की, लेकिन जोशेफ नामक एक सदस्य ट्रैक पर ही रुक गए। जोशेफ की अनुपस्थिति ने दल में चिंता फैला दी और चार अन्य सदस्य स्थानीय व्यक्ति की मदद से उनकी खोज में निकल पड़े। हालांकि, उनकी खोज प्रयास फिलहाल निराशाजनक साबित हुए, जिसके बाद उन्होंने थाना बदरीनाथ और एसडीआरएफ को सूचित किया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई की।

रात्रि के अंधेरे में जंगल और नदी नालों के बीच से अपनी रणनीति बनाते हुए उन्होंने सभी संभावित मार्गों का निरीक्षण किया। आखिरकार, जोशेफ को सुरक्षित रूप से ढूंढा गया और उसे श्री बदरीनाथ धाम लाया गया।विदेशी पर्यटन दल के सदस्यों ने बदरीनाथ पुलिस और एसडीआरएफ टीम के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने जोशेफ को सुरक्षित रूप से बरामद किया। पर्यटकों से आग्रह किया जाता है कि वे हमेशा स्थानीय गाइड और अधिकारियों से परामर्श करें, ऐसा करने से दुर्घटनाओं और आपात स्थितियों को रोका जा सकता है।

Next Post

हेमकुंड : उत्तराखंड के राज्यपाल ने हेमकुंड साहिब में टेका मत्था, 10 अक्टूबर को होंगे कपाट बंद

उत्तराखंड राज्यपाल ने गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब में टेका मत्था, प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए की प्रार्थना संजय कुंवर  हेमकुंड : उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) बुधवार को चमोली में स्थित पवित्र तीर्थस्थल श्री हेमकुंड साहिब पहुंचे। उन्होंने गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेका […]

You May Like