लक्ष्मण नेगी
ज्योतिर्मठ : टेबल टेनिस खिलाड़ियों के सम्मान में अभिभावकों ने किया आशीर्वाद कार्यक्रम, टेबल टेनिस खेल सरंक्षण समिति का भी हुआ गठन।
रविवार को ज्योतिर्मठ गांधी मैदान स्थित नगरपालिका सभागार में शाम 4.00pm बजे से 6.30pm तक ज्योतिर्मठ के टेबल टेनिस खेल प्रशिक्षण केन्द्र के सभी टेबल टेनिस प्रशिक्षु खिलाड़ी बच्चों के अभिभावक गण द्वारा ज्योतिर्मठ के होनहार टीटी खिलाड़ी बच्चों की इसी सितंबर माह में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में मेडल सफलता प्राप्ति पर एक मिलन बैठक और विजेता बच्चों के लिए सभी अभिभावक गण द्वारा आशिर्वाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे सभी विजेता मेडलिस्ट खिलाड़ी बच्चों का अभिनंदन किया गया और सभी टीटी प्रशिक्षु खिलाड़ी बच्चों के अभिभावकगण द्वारा उन्हें आगामी टीटी खेल प्रतियोगिता हेतु शुभाशीष और शुभ कामनाएं दी गई। ज्योर्तिमठ के होनहार टेबल टेनिस खिलाड़ी बच्चों और उनके अभिभावक गण को निकट भविष्य में विभिन्न शहरों में अनेकों टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते समय किसी भी प्रकार की टीटी खेल से संबंधित प्रशासनिक और आर्थिक कठिनाइयों और अन्य खेल प्रतियोगिता प्रतिभाग समस्या का सामना न करना पड़े और ज्योतिर्मठ के होनहार टीटी खिलाड़ी बच्चें और उनके अभिभावक केवल अपना ध्यान खेल पर केंद्रित कर सके इसलिए आज सभी टीटी प्रशिक्षु खिलाड़ी बच्चों के अभिभावकों द्वारा, ‘ज्योर्तिमठ टेबल टेनिस खेल सरंक्षण समिति का गठन करने ऐलान किया गया। जिसके लिए आज के कार्यक्रम में उपस्थित टीटी प्रशिक्षु खिलाड़ी बच्चों के 100 से ज्यादा अभिभावकों द्वारा अपने हाथ उठा कर अपनी सहमति प्रदान की गई। साथ ही सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद जी चमोला जी ने दूरभाष पर यह जानकारी दी है कि कल सोमवार ,सुबह 10.30 am पर राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में दस राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी बच्चों अदिति , अंशिका, दीया, खुशी और जोया बालिका वर्ग में और प्रियांशु ,अनमोल, शौर्य, समीर, सिद्धार्थ बालक वर्ग में और स्टेट ओलंपिक गेम्स, रुद्रपुर में महिला वर्ग में प्रथम बार प्रतिभाग करते हुए रजत पदक विजेता खिलाड़ी अदिति, अंशिका, दीया और खुशी जो की सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के ही होनहार विद्यार्थी हैं, का विजेता स्वागत सम्मान कार्यक्रम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज द्वारा और सभी अभिभावकों द्वारा बदरीनाथ चौराहे TCP पर किया जायगा ।