ऊखीमठ : केदारघाटी के लोग हमेशा आपातकाल में तीर्थयात्रियों की मदद के लिए आगे आए हैं। चाहे केदारनाथ धाम में 2013 की आपदा हो या फिर इस बार केदारघाटी में बादल फटने के बाद बनी स्थित में भी स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए हैं और निःस्वार्थ भाव से निःशुल्क सेवा कर रहे हैं।
बुधवार रात्रि को केदारघाटी में बादल फटने से अफरातफरी का माहौल बना हुआ था। शासन – प्रशासन के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी तीर्थयात्रियों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। गौरीकुंड में श्रीराम होटल के ओनर दीघार्यु गोस्वामी द्वारा तीर्थयात्रियों को निःशुल्क भोजन के साथ ठहने की व्यवस्था की गई है। अब तक सैकड़ों लोगों को निःशुल्क भोजन कराया गया है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में वे हर संभव मदद के लिए तैयार हैं।