जोशीमठ चुंगीधार के समीप सड़क के ऊपर बोल्डर गिरने से बदरीनाथ हाईवे बाधित
संजय कुंवर
जोशीमठ : सीमांत क्षेत्र जोशीमठ में मानसून की दस्तक के बाद आज मौसम खुश गवार बना हुआ है,बावजूद इसके हाईवे पर बिन बारिश पहाड़ियों से बोल्डर गिरने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है, जिसके चलते यात्री वाहनों सहित सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक करने लोगों को भी खतरा बना हुआ है।
दरअसल आज सुबह जोशीमठ के प्रवेश द्वार चुंगीधार पालिका कूड़ा डंपिंग ग्राउंड के समीप बदरीनाथ हाईवे पर चट्टान दरकने से सड़क बाधित हो गई। आप देख सकते हैं इन तस्वीरों में किस तरह बिन बारिश पहाड़ियों के दरकरने का सिलसिला जारी है। बदरीनाथ हाईवे पर, ये वीडियो मंगलवार आज सुबह का है जब जोशीमठ के निकट चुंगी धार के पास बदरीनाथ हाई वे के ऊपर कुछ इस तरह चट्टान दरकी है, सड़क पर बोल्डर गिरने से पहले धीरे धीरे पहाड़ी से चट्टान दरकने की आवाज आने ओर एक एक करके पत्थर गिरने के कारण जहां जोगी धारा प्वाइंट की तरफ मॉर्निंग वॉक करने निकले कुछ स्थानीय युवा सहित कई यात्री वाहन बाल बाल बचे सड़क बंद होने से हाई वे के दोनो तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई इधर जेसीबी मशीन द्वारा बोल्डर हटाकर सड़क खोलने का काम ज़ारी है।