चमोली : बदरीनाथ सीट पर उप चुनाव के लिए चार प्रत्याशी आमने-सामने

Team PahadRaftar

उप चुनाव में नाम वापसी का अंतिम दिन बीता। किसी भी प्रत्याशी नहीं लिया नाम वापस, बदरीनाथ सीट पर उप चुनाव के लिए चार प्रत्याशी आमने-सामने

चमोली : बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव को लेकर नाम वापसी के अंतिम दिन बीत गया है। किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया। इस तरह से अब बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इसमें भाजपा के राजेंद्र सिंह भंडारी, कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला, सैनिक समाज पार्टी के हिम्मत सिंह नेगी और निर्दलीय प्रत्याशी नवल किशोर खाली शामिल है।

रिटर्निंग ऑफिसर आरके पांडेय ने बताया कि 26 जून नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित थी। नामांकन कर चुके चारों प्रत्याशियों में से किसी ने भी नाम वापस नहीं लिया है। निर्दलीय प्रत्याशियों को उनकी प्राथमिकता के आधार पर चुने गए प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। उप चुनाव के लिए आगामी 10 जुलाई को मतदान और 13 जुलाई को मतगणना की जाएगी।

Next Post

उपचुनाव : पत्रकार नवल खाली ने अपना जन संपर्क अभियान किया तेज, मिल रहा अपार समर्थन

संजय कुंवर चमोली : बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी पत्रकार नवल खाली ने अपना चुनाव अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने पोखरी के साथ दशोली ब्लाक के दर्जनों गांवों का भ्रमण कर सुनी जनसमस्याएं। बदरीनाथ विधानसभा के कांग्रेस विधायक राजेन्द्र भंडारी के भाजपा में जाने से रिक्त हुई बदरीनाथ […]

You May Like