बदरीनाथ सीट पर घमासान, राजेन्द्र भंडारी को घर से ही मिली चुनौती
संजय कुंवर
चमोली : लोकसभा चुनाव के दौरान अंतिम समय पर कांग्रेस बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस को अलविदा कह भाजपा का दामन थाम लिया था। जिसके चलते रिक्त बदरीनाथ विधानसभा सीट पर अब उपचुनाव हो रहे हैं। जिसमें भाजपा – कांग्रेस दोनों ने ही इस सीट को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ रखा है।
बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में 10 उम्मीदवारों ने टिकट लिए हैं। आज नामांकन की अंतिम तिथि है। अभी तक भाजपा उम्मीदवार राजेन्द्र भंडारी ने ही नामांकन किया है। अब देखना है कि आज कितने उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कराते हैं। इसके बाद सभी प्रत्याशी जनता की अदालत में होंगे। और सभी प्रत्याशियों को कम समय में तीनों ब्लाकों जोशीमठ, दशोली और पोखरी के सभी पंचायतों में पहुंचना भी चुनौती पूर्ण होगा। वहीं बदरीनाथ उपचुनाव में भंडारी को अपने गृहक्षेत्र पोखरी से ही बड़ी चुनौती मिली है, यहां से उनके चचेरे भाई बीरेंद्र पाल भंडारी, कांग्रेस नेता लखपत बुटोला और निर्दलीय उम्मीदवार पत्रकार नवल खाली उन्हें कड़ी टक्कर देने वाले हैं। जिससे राजेन्द्र भंडारी की मुश्किलें बढ़ सकती है।