NTPC ने प्रभावित गाँव भंग्यूल में लगाया बृहद चिकित्सा और राशन वितरण शिविर
संजय कुँवर तपोवन
उत्तराखंड के चमोली जिले की तपोवन ऋषि गंगा घाटी में आई प्राकृतिक आपदा ने जहां बहुत तबाही मचाई है वहीं एनटीपीसी द्वारा स्थानीय आपदा प्रभावित लोगों के लिए 12 दिनों से निरंतर राहत कार्य किया जा रहा है।
आपदा ने कुछ ग्राम सामान्य जीवन से कट गए हैं व उनमें रहने वाले ग्रामवासियों के पास दुकानों व अस्पताल पहुंचने का कोई विकल्प नहीं बचा, वहीं एनटीपीसी द्वारा अलग – अलग ग्राम में ट्रॉली के माध्यम से पहुंच कर वहां मेडिकल कैंप लगाया गया। आज आपदा प्रभावित भंग्यूल गाँव में NTPC द्वारा बृहद चिकित्सा शिविर और राशन वितरण कैम्प लगा कर 60से अधिक परिवारों को राहत पहुँचाई है।इसके साथ ही वहां रह रहे ग्रामवासियों को राशन का भी वितरण किया है।
कैंप में जरूरतमंदों के लिए दवाइयों के साथ – साथ परामर्श भी उपलब्ध कराया गया। वितरण किए गए राशन में ग्रामवासियों के लिए आटा, चावल, तेल, चीनी, मसले आदि सामग्रियां उपलब्ध कराई गई। एनटीपीसी डॉक्टरों व अधिकारियों द्वारा वहां पहुंच कर ग्रामवासियों से बात की गई व उनको हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया गया। यही नही NTPC के कार्यकारी निदेशक मानव संसाधन एम०एस०डी०भट्टा मिश्रा खुद
आपदा प्रभावित गाँवों में मेडिकल कैम्प स्थिति राहत कार्य और राशन वितरण शिविर में खुद शिरकत कर मॉनीटेरिंग कर रहे हैं,ताकि हर एक जरूरतमंद तक राहत पहुँचे।
एनटीपीसी द्वारा आगे भी प्रभावित ग्रामों में ऐसे ही निरंतर मेडिकल कैंप व राशन वितरण की व्यवस्था की जायेगी ।