श्री धारेश्वर महादेव प्रबंधन समिति का हुआ गठन, जयवीर सिंह रावत को सौंपी अध्यक्ष की जिम्मेदारी
लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : धारसिल के प्राचीन शिव मंदिर और धारसिल शिलालेख स्थल में हुई हक-हकूकधारियों की बैठक।
ग्राम पंचायत परकंडी के अंतर्गत प्राचीन और एतिहासिक शिव मंदिर और धारसिल शिलालेख स्थल पर मंदिर के पुजारी राजेंद्र प्रसाद भट्ट की अध्यक्षता में श्री धारेश्वर महादेव प्रबंधन समिति के विधिवत गठन के लिए एक बैठक आयोजित की गई। धारेश्वर महादेव मंदिर प्रबंधन समिति में सर्वसम्मति से जयवीर सिंह रावत को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा महेश तंगवाण को महासचिव, शक्ति सिंह रावत को उपाध्यक्ष, रजपाल सिंह चौधरी को कोषाध्यक्ष मनोेनीत किया गया है। ललित भट्ट, कामाक्षी भट्ट, राजेंद्र रावत, उदय सिंह हीत, प्रीति देवी, प्रेमलता भट्ट, सुरेश तंगवाण, महावीर राणा, राकेश, ध्रुवेश, नागेंद्र प्रसाद भट्ट, लक्ष्मण कुमार और लक्ष्मी देवी को सदस्य चयनित किया गया है। इस दौरान उपसमिति का गठन भी किया गया है। जिसमें शंभू प्रसाद भट्ट, राजेंद्र प्रसाद भट्ट, सुरेशानंद भट्ट, मदन सिंह राणा, रमेश तंगवाण, मदन सिंह चौधरी, प्रकाश हीत, वीरेंद्र हीत, सुनील, राहुल, कुलदीप, चंद्रा देवी, निशा देवी, शशि देवी, रेखा देवी, बीना देवी, उर्मिला देवी, पूजा देवी, और प्यारी देवी को नामित किया गया है। विदित हो कि पौराणिक महत्व के इस तीर्थ का उल्लेख स्कंद पुराण के केदारखंड में वर्णित है।