लोकसभा चुनाव की तैयारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकारियों की बैठक ली, निर्वाचन से जुड़ी व्यवस्थाओं को त्रुटि रहित समय से पूरा करने के दिए निर्देश
चमोली : लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने बृहस्पतिवार को सभी एआरओ और विभिन्न व्यवस्थाओं से जुड़े नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि घर-घर जाकर दिव्यांग मतदाताओं का सर्वेक्षण करते हुए सक्षम एप पर उनका पंजीकरण कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। दिव्यांग एवं सीनियर सिटीजन मतदाताओं को बूथ तक आने – जाने के लिए वोलिएंटर की तैनाती सहित डोली, पालकी आदि जरूरी व्यवस्थाओं के लिए पूरा प्लान तैयार किया जाए। निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जो उस स्थान पर मतदान नहीं कर सकते, जहां की मतदाता सूची में उनके नाम दर्ज हैं। उन्हें डाक मतपत्र अथवा चुनाव ड्यूटी प्रमाण-पत्र-ईडीसी (इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) के माध्यम से मतदान की सुविधा दी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन ड्यूटी पर लगे कार्मिकों को शत प्रतिशत मतदान की व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान सी-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण, जीपीएस ट्रैकिंग, मतदेय स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने और अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाने के निर्देश संबधित नोडल अधिकारियों को दिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, सभी एआरओ एवं संबधित निर्वाचन व्यवस्थाओं से जुड़े नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।