चमोली : मैठाणा इंडियन गैस एजेंसी द्वारा ग्रामीणों को उज्ज्वला योजना के तहत 125 निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण किए गए।
प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना भारत के गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरों पर खुशी लाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा 1 मई 2016 को शुरू की गई एक योजना है। इस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन वितरण किए जा रहे हैं।
योजना के तहत मैठाणा इंडियन ग्रामीण गैस वितरण द्वारा दशोली ब्लाक के दूरस्थ गांव पाणा, ईराणी व झिंझी में निशुल्क 125 परिवारों को गैस कनेक्शन वितरण किए गए। गैस प्रबंधक टीका सिंह चौहान ने बताया कि उज्ज्वला योजना से सभी परिवारों को घर – घर जाकर कनेक्शन वितरण किए गए, जिससे लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया।