नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत 15 फरवरी को गौचर में आयोजित होगा नंदा गौरा महोत्सव, नंदा गौरा महोत्सव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे शिरकत, सीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर डीएम और एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण।
केएस असवाल
गौचर : महिला सशक्तिकरण को लेकर चमोली जिला प्रशासन द्वारा गौचर में 15 फरवरी को नंदा गौरा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिरकत करेंगे। गौचर में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना और पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने संयुक्त रूप से जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने समय से सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने गौचर हवाई पट्टी से लेकर मेला मैदान तक सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर मंच एवं सीटिंग अरेंजमेंट, स्टॉल, यातायात, वाहन पार्किंग, पेयजल, शौचालय, सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, एसडीएम संतोष कुमार पांडेय, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, सहायक परियोजना निदेशक केके पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला, अधिशासी अभियंता अला दिया, जिला पर्यटन विकास अधिकारी वृजेन्द्र पांडेय, अधिशासी अभियंता जल संस्थान मुकेश कुमार, नगर पालिका गौचर के अधिशासी अधिकारी ज्योति प्रसाद उनियाल, एआरटीओ ज्योति शंकर मिश्र आदि मौजूद रहे।
नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन चमोली में नंदा-गौरा महोत्सव मनाने जा रहा है। मां नंदा देवी की चमोली जिले के साथ ही गढ़वाल और कुमाऊ मंडल में अधिष्ठात्री देवी के रूप में पूजा की जाती है और ध्यांण (विवाहित बेटी) की भांति स्नेह किया जाता है। जबकि गौरा पर्वतीय क्षेत्र की मातृशक्ति की चिपको आंदोलन में अगुवा रही है। जिसके चलते गौरा देवी को संघर्षशील पर्वतीय नारी के प्रतिनिधि के रूप में जाना जाता है। नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन द्वारा गौचर में नंदा-गौरा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जनपद चमोली के सभी विकासखंडों से हजारों की संख्या में महिलाएं प्रतिभाग करेंगी।