रिपोर्ट रघुबीर नेगी
पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव मंदिर में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत सुन्दर काण्ड भजन – कीर्तन
उर्गमघाटी में विराजमान पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव मंदिर में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत पंचम केदार कल्पनाथ मंदिर प्रबंधकारिणी समिति द्वारा सुन्दर काण्ड एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।
सुदूरवर्ती क्षेत्र कल्प गंगा के किनारे बाबा कल्पे
श्वर महादेव में बाबा कल्पेश्वर महादेव के रूद्राभिषेक के बाद पंचबदी में स्थित भगवान ध्यान बदरी के पुजारी पंडित प्रकाशचंद्र डिमरी द्वारा पंचनाम देवताओं की पूजा अर्चना के बाद सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया महिला मंगल दल देवग्राम एवं बडगिण्डा की मातृशक्ति द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। शाम 6 बजे कल्पेश्वर महादेव मंदिर में घी के दीपक जलाकर दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। उर्गमघाटी में पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव मंदिर में शिव के जटा रूप एवं पंच बदरी ध्यान बदरी में भगवान नारायण के ध्यान रूप की पूजा की जाती है जो जग कल्याण के लिए बारह महीने खुले रहते हैं । इस अवसर पर विनोद नेगी अध्यक्ष कल्पनाथ मंदिर प्रबंधकारिणी समिति रघुबीर नेगी, सचिव संदीप, कोषाध्यक्ष दिलबर नेगी, उपाध्यक्ष दरमान सिंह, पुजारी बचन सिंह, सहायक पुजारी मनमोहन, राजेन्द्र सिंह नेगी, अध्यक्ष रघुबीर नेगी, सचिव इको पर्यटन विकास समिति हरकी देवी, संतोषी, भगवती, मिथला, बसन्ती, लक्ष्मी, दुलभ सिंह रावत, धर्म सिंह पंवार, प्रकाश नेगी, हरि सिंह, कुंवर सिंह, प्रेमचंद, बचन सिंह रावत व पूर्णी देवी सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।