देवेंद्र गुसांईं
गौचर मेले में कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को उत्तम बीजों के साथ विभिन्न जानकारियां दी गई। वहीं मेले में आइटीबीपी के आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी पर भी मेलार्थियों की भीड़ लगी है।
मेला मंच पर आयोजित कृषि गोष्ठी की अध्यक्षता पार्वती देवी में भूमि संरक्षण अधिकारी डॉक्टर आशुतोष ने काश्तकारों को उन्नत बीज खाद और फसलों को नुकसान से बचाने वाले कीटनाशक वह दवाइयां की छिड़काव करने और काश्तकारों को नवीन प्रणाली से कृषि करने की जानकारियां दी गई साथ ही सरकार द्वारा अनुदानित यंत्रों से कृषि करने की बात कही ।
गोष्ठी में प्रमुख कर्णप्रयाग चन्द्रेश्वरी,न्याय पंचायत झिरकोटी के प्रभारी शिव प्रसाद गौड़,बी टी एम दिनेश रावत, सहित कई प्रगति शील कृषक मौजूद थे।वहीं दूसरी ओर उद्योग गोष्ठी में उद्योग विभाग द्वारा संचालित स्वरोजगार परक योजनाओं का लाभ उठाने के लिए युवाओं को जानकारी दे कर उसका लाभ उठाने की बात कही गई गोष्ठी में उद्योग विभाग के सहायक महाप्रबंधक बद्री प्रसाद सती, समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र नेगी,धन सिंह नेगी, पूर्व प्रमुख राजेन्द्र सगोई आदि मंचासीन थे। दूसरी ओर आईटीबीपी आठवीं वाहिनी गौचर द्वारा मेले में आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई है। जहां पर आधुनिक हथियारों की जानकारी के लिए युवाओं के साथ ही अन्य मेलार्थियों की भीड़ उमड़ रही है।