लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : आगामी 1 नवम्बर से 5 नवम्बर तक तल्ला नागपुर, चोपता के चांदधार में आयोजित होने वाले आठवां तल्ला नागपुर महोत्सव की सभी तैयारियां व्यापक रूप से शुरू कर दी गयी है। महोत्सव समिति द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पांच दिवसीय तल्ला नागपुर महोत्सव को भव्य रूप देने के प्रयास किये जा रहे हैं।चोपता, दुर्गाधार के व्यापारियों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान रंग – रोवन से सजाने शुरू कर दिए हैं तथा क्षेत्रीय जनता में भारी उत्साह बना हुआ है।
जानकारी देते हुए महोत्सव समिति अध्यक्ष प्रताप सिंह मेवाल ने बताया कि पांच दिवसीय तल्ला नागपुर महोत्सव का आगाज एक नवम्बर को विभिन्न विद्यालयों के द्वारा मुख्य बाजार से मेला स्थल तक मार्च पास्ट के साथ होगा। महोत्सव समिति उपाध्यक्ष गोकुल लाल टमटा ने बताया कि महोत्सव के प्रथम दिन विभिन्न विद्यालयों व दूसरे दिन विभिन्न महिला मंगल दलों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। महोत्सव समिति सचिव महेन्द्र से नेगी ने बताया कि महोत्सव के तीसरे दिन उत्तराखण्ड की सुप्रसिद्ध लोक गायिका पूनम सती, रिंकी नेगी के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। उन्होंने बताया कि महोत्सव के चौथे दिन सौरभ मैठाणी व मीना बिष्ट अपने अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेगें तथा महोत्सव का समापन पांच नवम्बर को दर्शन फर्स्वाण के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों व पुरूस्कार वितरण के साथ होगा! महोत्सव मीडिया प्रभारी लक्ष्मण बर्त्वाल ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत, केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत, रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी सहित सभी जनप्रतिनिधियों को बतौर मुख्य अतिथि निमंत्रण दिया गया है। महोत्सव कोषाध्यक्ष दीप राणा ने बताया कि पांच दिवसीय तल्ला नागपुर महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ अनेक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायेगा! जिला पंचायत सदस्य सुनीता बर्त्वाल,पंचम सिंह नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह नेगी, प्रधान दीपराज, जसवीर सिंह नेगी ने आमजनमानस से पांच दिवसीय तल्ला नागपुर महोत्सव में सहभागिता का आवाह्न किया है।