चमोली : गोपेश्वर महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर सड़क पर विस्तर लगाकर धरना देते हुए जाम लगाया। जिससे वाहनों की आवाजाही ठप रही, वहीं पुलिस प्रशासन के काफी मनाने के बाद भी छात्र सड़क पर बैठे रहे। इस दौरान छात्रों ने डीएम चमोली के विरोध में नारेबाजी भी की।
गौरतलब है कि दो अक्टूबर से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से नौ सूत्रीय मांगों को लेकर महाविद्यालय परिसर में धरना और क्रमिक अनशन किया जा रहा है। छात्रों की मांग है कि श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय की ओर से आयोजित परीक्षा परिणामों में हुई त्रृटियों को सुधारा जाए, पूर्व में महाविद्यालय को श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय के परिसर महाविद्यालय के बनाने की घोषणा को धरातल पर उतारा जाए, विभिन्न विषयों में रिक्त शिक्षकों के पदों को भरा जाए, स्नातकोत्तर स्तर पर संगीत विषय को खोलना आदि शामिल है।
17 दिनों से लगातार चले आ रहे आंदोलन पर कोई सकारात्मक कार्रवाई न होने पर गुरूवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने महाविद्याल परिसर के आगे सड़क पर विस्तर लगाकर सड़क को जाम कर दिया। जिससे यहां पर वाहनों की आवाजाही ठप रही है। हालांकि पुलिस की ओर से वाहनों को बाइपास भेजकर लोगों को कुछ राहत दी गई। आंदोलनकारी एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री अमित मिश्रा, विभाग संगठन मंत्री चैन सिंह, जिला संयोजक अजय भंडारी का कहना है कि छात्रों की ओर से लंबे समय से मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है लेकिन आज तक कोई भी प्रशासन का आलाधिकारी उनकी समस्या के समाधान के लिए धरना स्थल तक नहीं पहुंचा जो कि प्रशासन की संवेदनहीनता को दर्शाता है। जिसका उनका संगठन निंदा करता है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा और यदि जरूरत पड़ी तो कड़ा कदम भी उठाया जाएगा। इस मौके पर आयुष हटवाल, दीपक बिष्ट, धीरज राणा, नेहा रावत, आयुष गौड़, रोहित कुमार, अमृता, अंजली राजपूत, पवन कुमार, मनोज, अभिषेक आदि शामिल रहे।