चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के कपाट शीतकाल के लिए 18 अक्टूबर को होंगे बंद, तैयारियां शुरू

Team PahadRaftar

चमोली : पंच केदारों में प्रसिद्ध चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट 18 अक्तूबर को ब्रह्म मुहूर्त में विधि-विधान से बंद किए जाएंगे। शीतकाल में छह माह रुद्रनाथ भगवान की पूजा-अर्चना गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर में होंगी।

मंदिर के पुजारी जनार्दन प्रसाद ने बताया कि 18 अक्तूबर को कपाट बंद होने के बाद रुद्रनाथ भगवान की चल विग्रह डोली रात्रि प्रवास के लिए मौलीखर्क पहुंचेगी। 19 को डोली पुंग बुग्याल, चंद्राकोटी से होते हुए ज्वाला देवी मंदिर सगर पहुंचेगी। यहां रुद्रनाथ भगवान को राजभोग लगाया जाएगा। रात्रि प्रवास के लिए डोली नंदा देवी मंदिर गंगोलगांव पहुंचेगी। 20 को डोली गणेश मंदिर, बस स्टैंड से होते हुए गोपीनाथ मंदिर में पहुंचेगी। यहां कुछ देर मंदिर परिसर में अर्घ्य लगाने के बाद डोली गोपीनाथ मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो जाएगी।

Next Post

ऊखीमठ : शारदीय नवरात्र पर सिद्धपीठ कालीमठ में उमड़ी भक्तों की भीड़

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : शारदीय नवरात्रों के तीसरे दिन सिद्धपीठ कालीमठ में सैकड़ों भक्तों ने पूजा – अर्चना कर विश्व समृद्धि व क्षेत्र के खुशहाली की कामना की है। सिद्धपीठ कालीमठ व कोटि माहेश्वरी तीर्थ में प्रति दिन सैकड़ों भक्तों की आवाजाही होने से कालीमठ घाटी के विभिन्न हिल स्टेशनों […]

You May Like