जोशीमठ : सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखंड ने आपदा प्रभावित पगनों गांव में बांटी राहत सामग्री

Team PahadRaftar

रिपोर्ट रघुबीर नेगी

सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखंड ने आपदा प्रभावित पगनों गांव में बांटी राहत सामग्री

जोशीमठ विकास खंड का पगनों गांव को आपदा ने झकझोर कर रख दिया जिससे ग्रामीण अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर या किराये के मकान पर शरण लिये हुए हैं।

विगत कई महीने से आपदा ने पगनों गांव का भूगोल ही बदल कर रख दिया खेत खलियान आवासीय भवन विद्यालय मंदिर कुदरत की इस तबाही की भेंट चढ़ गए लोग दरदर भटकने को मजबूत हैं।जल्द से जल्द पगनों गांव का विस्थापन किया जाना आवश्यक है सामाजिक संगठन सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखंड द्वारा अति आवश्यक प्रभावित 65 परिवारों को राहत सामाग्री बांटी गई जिसमें दैनिक जरूरत की वस्तुएं एवं खाद्य सामग्री है।सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखंड के प्रबंधक तारक राम ने बताया कि आपदा की इस घड़ी में सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखंड पगनों गांव की यथा संभव मदद करने की भरपूर कोशिश करेगा।

आपको अवगत करा दें कि सेवा इन्टरनेशनल चमोली रूद्रप्रयाग जिले के तपोवन, उर्गम, पोखनी, हापला, सिमली, मक्कूमठ, चन्द्रापुरी चन्द्रनगर, नारायण कोटी के विभिन्न गांवों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं ग्रामीणों की स्वास्थ्य सेवाएं कृषि लघु उद्योग डेयरी मौनपालन सब्जी उत्पादन सामुहिक खेती कम्प्यूटर सेन्टर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार पर कार्य कर रहा है। इस अवसर पर नीमा लोकेन्द्र प्रधान रीना देवी एवं अन्य उपस्थित रहे।

Next Post

सीएम योगी आदित्यनाथ केदारनाथ रवाना,आज ब्रह्म कपाल तीर्थ पहुंच कर किया तर्पण पूजन

सीएम योगी अपडेट न्यूज संजय कुंवर  उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्य नाथ योगी ने आज सुबह बदरीनाथ धाम स्थित ब्रह्म कपाल तीर्थ पहुंच कर पितृ पक्ष में तर्पण पूजन किया। जिसके बाद उन्होंने बदरीनाथ मंदिर में अभिषेक पूजा में शामिल हुए। ठीक साढ़े नौ बजे करीब सीएम योगी विशेष विमान […]

You May Like