लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग रुद्रप्रयाग द्वारा पोषण माह के समापन अवसर पर कई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मुख्य सेविकाएं, ब्लॉक समन्वयकों को उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए उत्कृष्ट कार्मिक सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम में एक माह तक चले पोषण माह पर विस्तृत चर्चा की गयी तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन में किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी डा0 अखिलेश कुमार मिश्रा ने कहा कि विभागीय कर्मचारियों द्वारा पूरे मनोयोग से विभागीय योजनाओं के कार्यों को बेहतर रूप से सम्पादित किया जा रहा है। कहा कि भविष्य में भी समर्पित व निःस्वार्थ भावना से कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को विभिन्न मंचों पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं व नौनिहालों के सर्वांगीण विकास के लिए दर्जनों योजनाएं संचालित की जा रही है विभाग का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का धरातलीय क्रियान्वयन करना है। सीडीपीओ जखोली हिमांशु बडोला ने कहा कि पोषण माह में कुछ ब्लॉक समन्वयकों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बेहतरीन तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया गया है। सीडीपीओ अगस्तमुनि शैली प्रजापति ने कहा कि सच्ची निष्ठा व लगन से कार्य करने के बाद ही मनुष्य को आत्म सन्तुष्टि होती है। सीडीपीओ ऊखीमठ देवेश्वरी कुंवर ने कहा कि बच्चों के पोषण, महिलाओं की समस्याओं का निदान कार्यकर्तियों द्वारा बेहतर ढंग से किया जा रहा है। उन्होंने सम्मानित होने वाले सभी कर्मचारियों को बधाई प्रेषित की। कार्यक्रम में पोषण माह के दौरान कर्मचारियों द्वारा किशोरी बालिकाओं का हिमोग्लोबिन परीक्षण, गोद भराई ,अन्नप्राशन, अम्मा की रसोई, मोटे अनाज द्वारा बनाए गए खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी ,पोषण रंगोली ,मेहंदी प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान तथा ग्राम स्तर पर जल संरक्षण आदि के कार्यों को संपादित करने वाली विभागीय कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर पोषण माह में बेहतरीन कार्य करने वाले ब्लॉक समन्वयकों व तीन दर्जन से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर तीलू रौतेली पुरूस्कार से सम्मानित उपासना सेमवाल, ब्लॉक समन्वयक प्रमेन्द्र, पवन, मुख्य सेविका सुमन लता, पुष्पा खत्री, सुमन खण्डूरी, शान्ति खन्ना, गायत्री देवी, गीता सेमवाल, विनीता देवी, पुष्पा देवी, रजनी देवी, लीलावती, प्रभा देवी तीनों विकासखण्डों के अधिकारी, कर्मचारी, ब्लॉक समन्वयक, मुख्य सेविकाएं व 130 आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहे।