लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वावधान में विगत मार्च माह में सम्पन्न हुए पांच दिवसीय साहसिक यात्रा भ्रमण में हजारों रूपये वारा – न्यारा होने का मामला प्रकाश में आया है। साहसिक यात्रा भ्रमण में शामिल युवाओं के अनुसार पांच दिवसीय साहसिक यात्रा भ्रमण को तीन दिनों में सम्पन्न कराने से विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गयी है।
विभागीय मानकों के अनुसार साहसिक यात्रा भ्रमण में तीनों विकासखण्ड के युवाओं को शामिल किया जाना था मगर विभाग द्वारा विकासखण्ड जखोली के तीन व विकासखण्ड ऊखीमठ के सात युवाओं को भ्रमण में शामिल कर विकासखण्ड अगस्तमुनि के युवाओं की अनदेखी करना न्योचित नहीं लग रहा है। सूचना अधिकार अधिनियम से मिली जानकारी के अनुसार जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी ने 22 फरवरी 2023 को पत्रांक संख्या 713 के माध्यम से क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी को पत्र भेजकर साहसिक यात्रा भ्रमण के तहत तीनों विकास खण्डों के 10 युवाओं को सीमावर्ती सुदूर अंचलों में ले जाकर 5 दिवसीय ट्रैकिंग / पथारोहण के निर्देश दिये गये थे तथा साहसिक यात्रा भ्रमण पर एक लाख रुपये व्यय किये जाने थे। जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल के निर्देश पर क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी ऊखीमठ की देखरेख में विगत मार्च माह में सम्पन्न हुए पांच दिवसीय साहसिक यात्रा भ्रमण में हजारों रुपये वारा – न्यारा होने की सम्भावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है।
क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी द्वारा विकासखण्ड जखोली के कपणियां, मुनियाधार तथा चाका से एक – एक युवाओं तथा नगर पंचायत के गांधीनगर वार्ड से सात युवाओं को शामिल करने से स्पष्ट हो गया है कि साहसिक यात्रा भ्रमण में विकासखण्ड ऊखीमठ की 69 ग्राम पंचायतों तथा पूरे विकासखण्ड अगस्तमुनि के युवाओं की अनदेखी की गयी है। साहसिक यात्रा भ्रमण में नगर पंचायत के गांधीनगर के सात युवाओं को शामिल कर शेष उदयपुर, ओंकारेश्वर व भटेश्वर युवाओं की अनदेखी करना भी समझ से परे लग रहा है। साहसिक यात्रा भ्रमण में शामिल एक युवक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि साहसिक यात्रा भ्रमण के दौरान चोपता में किसी प्रकार का रात्रि प्रवास नहीं हुआ है जबकि साहसिक यात्रा भ्रमण में चोपता रात्रि प्रवास पर 11 हजार 900 रुपये व्यय दिखाया गया है। साहसिक यात्रा भ्रमण के लिए विभाग द्वारा श्रीनगर से 24 हजार 629 रुपये के ट्रेकसूट खरीद कर रूद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, अगस्तमुनि, ऊखीमठ, गुप्तकाशी बाजारों की अनदेखी करना भी विभागीय कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठाता है। वहीं दूसरी ओर प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत का कहना है कि साहसिक यात्रा भ्रमण में 69 ग्राम पंचायतों के युवाओं की अनदेखी बर्दाश्त नहीं कि जायेगी क्योंकि एक ही वार्ड से सात युवाओं को साहसिक यात्रा भ्रमण में शामिल करना सोची – समझी चाल है। उनका कहना है कि यदि युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग या जिला प्रशासन द्वारा मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गयी तो शीघ्र प्रधान संगठन द्वारा युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल मंत्री रेखा आर्य को ज्ञापन भेजकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जायेगी।