जोशीमठ : छात्राओं ने नशा के खिलाफ निकाली जन – जागरूकता रैली

Team PahadRaftar

पहाड़ रफ्तार

जोशीमठ में बढ़ते नशे को देखते हुए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जोशीमठ की छात्राओं ने आज नशे के खिलाफ रैली निकाल कर युवाओं को जागरूक किया। बढ़ते नशे को लेकर छात्रा आरती शाह का कहना है कि जोशीमठ में अब बड़ी तेजी से नशा पैर पसार रहा है युवाओं को जागरूक करना होगा।

आम लोगों को खुद जागरूक होना होगा हर किसी को नशे के खिलाफ खड़ा होना होगा। वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्य उर्मिला बहुगुणा ने कहा कि लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी है क्योंकि नशा अलग-अलग रूप में फैलता जा रहा है पहले लोग सिर्फ एक टाइप का नशा करते थे लेकिन अब अनेकों प्रकार के नशा फैलता जा रहा है जिससे लोग मानसिक रूप से भी खुद को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

 

Next Post

पर्यटकों से गुलजार फूलों की घाटी, विदेशी सैलानियों ने भी किया दीदार

विश्व धरोहर फूलों की घाटी सीजन के आखिरी पड़ाव पर पर्यटकों में इजाफा, घाटी में बनी रौनक  संजय कुंवर की रिपोर्ट  उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित उच्च हिमालई भ्यूंडार घाटी में मौजूद यूनेस्को की विश्व धरोहर फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान में पुष्पों के खिलने का समय अब लगभग […]

You May Like