बदरीनाथ धाम में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Team PahadRaftar

बदरीनाथ : जन्माष्टमी उत्सव के चलते मंदिर के दैनिक कपाट आज प्रातः 6 बजे खुले और सवा 6 बजे से शुरू हुई नित्य अभिषेक पूजाएं

संजय कुंवर,बदरीनाथ धाम

भू- बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ मंदिर के परिक्रमा परिसर में जन्माष्टमी उत्सव भगवान श्री कृष्ण के जन्म होने के समय मध्य रात्रि तक बड़े हर्षोल्लास के साथ चला।

जन्मोत्सव के चलते बदरीनाथ धाम के दैनिक कपाट नित्य शयन आरती के बाद मंदिर रात्रि 2 बजे बन्द हुआ, और आज प्रातः 6 बजे आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ पुनः खुला साथ ही आज भगवान बदरी विशाल की सभी दैनिक अभिषेक पूजाएं सवा 6 बजे से प्रारम्भ की गई,जहां आज बदरी पुरी में बीकेटीसी के मन्दिर अधिकारी/प्रभारी अधिकारी राजेंद्र चौहान के मार्ग दर्शन में मन्दिर समिति ओर तीर्थ पुरोहितगणों की उपस्थिति में आज भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है,इस उत्सव में हजारों तीर्थ यात्रियों सहित स्थानीय लोग बदरी धाम पहुंचे है।

Next Post

पंचबदरी व ध्यान बदरी उर्गमघाटी में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

रिपोर्ट रघुबीर नेगी पंचबदरी व ध्यान बदरी उर्गमघाटी में धूमधाम मनाई जा रही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व। श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन कर पूजा – अर्चना की और नारायण के भजनों पर झूम उठे श्रद्धालु। जोशीमठ विकास खंड के सूदूरवर्ती अंचलों में बसी उर्गमघाटी के पंचबदरी में विराजमान ध्यान बदरी में श्रीकृष्ण […]

You May Like