चमोली : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विद्यालय में भेष – भूषा एवं गीत प्रतियोगिता आयोजित।
शनिवार को पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर चमोली में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राधा कृष्ण भेष -भूषा,गीत, अभिनय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्री प्राइमरी वर्ग के लगभग 75 छात्र – छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक सत्येन्द्र परमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य नौनिहालों को अपनी पौराणिक संस्कृति से पहचान कराना तथा हमारे देश की समृद्धि का इतिहास दोहराना है। नौनिहालों में ख़ास उत्साह देखने को मिला साथ ही अभिभावकों ने भी इस सम्पूर्ण कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। निर्णायकों द्वारा छात्रों की प्रस्तुति पर अंक प्रदान किये जाने के बाद ही निर्णय की पृष्ठभूमि रखी गई जिसकी घोषणा सोमवार को नियमबद्ध प्रस्तुत की जायेगी। प्रधानाचार्य विमल राणा ने अपने वक्तव्य में नौनिहालों के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य शशि देवली सहित जगदीश रावत, रुचि भण्डारी, सुमन मोल्फा , भुवनेश्वरी रावत , पूनम सती , रीना रावत , नीलम डिमरी , एस एस बिष्ट, सन्तोष बिष्ट आदि उपस्थित रहे।