चमोली : होटल/ढाबों में अवैध रुप से शराब परोसने पर थाना गोपेश्वर पुलिस ने 22 होटल स्वामियों के विरूद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत की चालानी कार्यवाही।
चमोली पुलिस को विगत कुछ समय से जनपद के होटल, ढाबों, ठेलियों, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने व पिलाने की शिकायतें मिल रही थी। जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा समस्त कोतवाली/थानों प्रभारियों को होटल, ढाबों व सार्वजनिक स्थानों अवैध तरीके से ग्राहकों को शराब परोसे जाने वालों के विरुद्ध सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए। जिस पर पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में मंगलवार को थाना गोपेश्वर पुलिस द्वारा टीम गठित कर थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित होटल, ढाबों, ठेलियों व सार्वजनिक स्थलों में संघन चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान होटल, ढाबों में बिना किसी लाइसेंस/वैध कागजातों के ग्राहकों को शराब परोसते पाए जाने पर 22 होटल/ढाबा संचालकों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कर 5750 रूपए संयोजन शुल्क वसूला गया। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।