गोपेश्वर : निजमुला घाटी में भारी वर्षा व भूस्खलन होने से क्षेत्र के दर्जनों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कटा, ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं के लिए पैदल ही दौड़ लगानी पड़ रही है। वहीं मोटर मार्ग जगह – जगह बाधित होने से क्षेत्र में दर्जनों वाहन भी फंसे हुए हैं।
दशोली ब्लाॅक के निजमुला घाटी के दर्जनों गांव व निजमुला से बिरही मार्ग 15 जगह से अधिक जगहों पर अवरूद्ध हो गया है। रविवार रात को हुई भारी बारिश ने क्षेत्र में भारी नुक़सान पहुंचा है। रविवार शाम 5 बजे के बाद शुरू हुई बारिश ने 12 बजे रात और सोमवार की सुबह सैंजी गाँव में भारी नुक़सान पहुंचाया है। इस आपदा में सैंजी गाँव के कई आवासीय भवनों, गोशालाओं को नुकसान पहुंचा है । ग्राम प्रधान महेश्वरी देवी व पूर्व सरपंच गुड्डू बिष्ट ने बताया की सैंजी के ग्रामीणों की सैकड़ों नाली कृर्षि भूमि भूस्खलन की चपेट में आ गई है और भारी बारिश से सैंजी गाँव के कई घरों में पानी घुस गया और लोगों को रातभर जागकर रात गुजारनी पड़ी। अतिवृष्टि के छह दिन बाद भी प्रशासन की कोई टीम गांव तक नहीं पहुंच पाई है। वहीं ग्रामीणों ने भारी बारिश से हुए नुकसान का सर्वेक्षण कर मुआवजा देने की मांग की है।