केएस असवाल
चमोली : गौचर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,पालिका परिषद ने शहीद शिलापट का अनावरण कर बलिदानियों के स्वजनों को सम्मानित किया।
नगरपालिका क्षेत्र गौचर में पालिका परिषद, आईटीबीपी, शैक्षणिक संस्थानों के छात्र छात्राओं, शिक्षक – शिक्षिकाओं, व्यापार संघ, सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स एसोसिएशन, गौरव सेनानी संगठन तथा 66 आरसीसी ग्रेफ ने 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया। प्रातः काल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, शिशु मंदिर, राइका, राआबाइका तथा शासकीय व अशासकीय सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा नगर क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली गई। तथा अपने विद्यालय में झंडा रोहण के उपरांत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए।
मुख्य कार्यक्रम पालिका परिषद के तत्वावधान में हुआ। पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट व अधिशासी अधिकारी ज्योति प्रसाद उनियाल व अभियंता राजीव चौहान ने कार्यक्रम में 41 गौरव सेनानियों और 24 स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों व 12 शहीद सेना के जवान एवं पुलिस कर्मचारियों के आश्रितों को शाॅल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही नगर क्षेत्र के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 20 छात्र छात्राओं को भी प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इससे पूर्व मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत मेला मैदान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों सहित शहीद हुए सैनिक, पुलिस कर्मियों के अंकित नाम के शीला पट का अनावरण पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट और अधिशासी अधिकारी ज्योति प्रसाद उनियाल द्वारा किया गया और नगर क्षेत्र के 40 गौरव सेनानियों की परेड ने कमर शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर देते हुये श्रद्धांजलि व्यक्त की। गौरव सेनानियों की परेड की कमांड हवलदार हर्षपति बहुगुणा गौरव सेनानी संगठन के अध्यक्ष नायक बीरपाल सिंह के निर्देशानुसार कर रहे थे।
समारोह में पालिका सभासद अंजनी नेगी, सुरेन्द्र लाल, ममता आर्य, अजय किशोर भंडारी, दलवीर कनवासी, रोशनी नेगी, सुनील कुमार, धन सिंह पुंडीर, जयकृत बिष्ट, सुनील पुजारी, जेई राजीव चौहान, सुबोध रावत, रघुनाथ सिंह खत्री आदि पालिका परिषद के कर्मचारी व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।