लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : मेरी माटी मेरा देश माटी को नमन, वीरों का वन्दन कार्यक्रम के तहत भाजपा युवा मोर्चा के तत्वावधान में तहसील परिसर ऊखीमठ में शहीद स्मारक पर स्वतत्रंता संग्राम सैनानियों व अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर तहसील पैदल मार्ग पर तिरंगा यात्रा निकाल कर आमजनता को मेरी माटी, मेरा देश, माटी को नमन,वीरों का वन्दन का सन्देश दिया गया। कार्यक्रम में दर्जनों भाजपा व भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, भाजयुमो के राष्ट्रीय संगठन के आवाह्न पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर स्वतत्रंता सैनानियों व अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। तहसील पैदल मार्ग पर निकाली गयी तिरंगा यात्रा को सम्बोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा राष्ट्रीय संगठन के आवाहन पर हर गांव में मेरी माटी, मेरा देश के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं तथा हर ग्राम पंचायतों में रोस्टर वार मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम मनाया जा रहा है। भाजपा ऊखीमठ मण्डल अध्यक्ष अनुसूया प्रसाद भटट् ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय संगठन के आवाह्न पर मेरी माटी, मेरा देश अभियान 9 अगस्त से 30 अगस्त तक चलाया जा रहा है। भाजपा ऊखीमठ मण्डल महामंत्री दलवीर सिंह नेगी ने कहा कि आजादी की लड़ाई में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के बलिदान को हमेशा याद रखा जायेगा क्योंकि उनकी संघर्षों की बदौलत हमारा आजाद भारत का सपना साकार हुआ है! भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष प्रदीप त्रिवेदी ने कहा कि भाजयुमो राष्ट्रीय संगठन के निर्देश पर हर क्षेत्र में आज तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा मण्डल महामंत्री नन्दन सिंह रावत, भाजयुमो मण्डल महामंत्री सतीश रावत, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख नर्मदा देवी, व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भटट्, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक महेश बर्त्वाल, पवन राणा, रमेश चन्द्र सेमवाल, दिनेश तिवारी, दीपक राणा, देवेन्द्र प्रसाद जगदीश लाल सहित दर्जनों भाजपा व भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।