हमारी भी सुनो सरकार : स्यूंण मोटर मार्ग भूस्खलन से एक सप्ताह से बंद, स्थानीय लोगों के साथ ही स्कूली छात्र जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर

Team PahadRaftar

मानसून सीजन में लगातार तेज हो रही वर्षा से स्यूंण मोटर मार्ग भूस्खलन होने से एक सप्ताह से बंद पड़ा है। जिसे खोलने के अभी तक कोई प्रयास नहीं किए गए हैं। जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही स्कूली छात्रों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है। वहीं भूस्खलन से एक गौशाला को भी नुकसान पहुंचा है।

दशोली ब्लाक के अंतिम दूरस्थ गांव स्यूंण मोटर मार्ग लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से लुदांऊ गांव के आगे भूस्खलन होने से एक सप्ताह पूर्व बनचोरी में बंद हो गया है। ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को इसकी सूचना दी गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे स्थानीय लोगों में नाराज़गी बनी है। स्यूंण गांव के युवक मंगल दल अध्यक्ष अरूण राणा ने बताया कि भारी बारिश व भूस्खलन से स्यूंण मोटर मार्ग बनचोरी में एक सप्ताह पूर्व बंद हो गया है। जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही स्कूली छात्रों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इसकी शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश बना हुआ है। उन्होंने कहा कि भूस्खलन से पंकज सिंह की गौशाला भी टूट गई है।

Next Post

बदरीनाथ धाम में वर्षा के बावजूद तीर्थयात्रियों में दर्शन के लिए उत्साह - देखें वीडियो

संजय कुंवर बदरीनाथ धाम : भू – बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम में मानसून सीजन के बावजूद श्री हरि नारायण भक्त तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है,हालांकि आंकड़ा मई जून माह जैसे नहीं बढ़ रहा, बावजूद इसके मानसून सीजन में भी श्रद्धालुओं की भगवान बदरी विशाल के प्रति […]

You May Like