लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से भारी नुकसान की सूचना है। कहीं गांवों को यातायात से जोड़ने वाले मोटर मार्गों व पैदल सम्पर्क मार्गों के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों की आवाजाही प्रभावित हो गयी है। कुछ गांवों में भूधंसाव के कारण मकानों व गौशालों को खतरा बना हुआ है। ऊखीमठ – उनियाणा – रासी मोटर मार्ग पर राऊलैंक के निकट भारी मलवा आने से यातायात बाधित हो गया है।
सरस्वती, मधुगंगा व आकाशकामिनी नदियों सहित नालों का जलस्तर उफान में आने के कारण आपदा प्रभावितों की रातों की हराम हो चुकी है। जगह – जगह भूस्खलन होने के काश्तकारों की फसलों को भारी नुक़सान पहुंचा है। जानकारी देते हुए जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से गडगू गांव में बाराही मन्दिर व पंचायत भवन का परिसर खतरे की जद में आ गये हैं तथा पैदल सम्पर्क मार्गों के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को जान हथेली पर रखकर आवाजाही करनी पड़ रही है। बताया कि गैड़ गांव में प्रदीप सिंह व देवेन्द्र सिंह मकान व गौशालों को भूधंसाव के कारण खतरा बना हुआ है। जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने बताया कि ऊखीमठ – रासी मोटर मार्ग पर राऊलैंक के निकट भारी बोल्डरों के आने से यातायात बाधित हो गया है तथा आने वाले दिनों में यदि यातायात बहाल नही होता है तो उनियाणा, रासी व गौण्डार के ग्रामीणों को तहसील मुख्यालय सम्पर्क करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है तथा मद्महेश्वर घाटी का तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय खासा प्रभावित हो सकता है। उन्होंने बताया कि मूसलाधार बारिश से कुणजेठी में प्राथमिक विद्यालय खतरे की जद में आ गया है तथा कालीमठ – कुणजेठी – व्यूखी मोटर मार्ग व पैदल मार्ग भी जगह – जगह क्षतिग्रस्त हो गये हैं। उन्होंने बताया कि गैड़ गांव के धाम तोक में झूलते बिजली के तार कभी भी हादसे को न्यौता दे सकते हैं। प्रधान पाली सरूणा प्रेमलता पन्त ने बताया कि पीएमजीएसवाई के निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर जगह – जगह भूस्खलन होने से फते सिंह रावत की मकान, मनमोहन सिंह रावत की गौशाला सहित कई मकाने व गौशालाएं खतरे की जद में आ गयी है! मद्महेश्वर घाटी विकास मंच पूर्व अध्यक्ष मदन भट्ट ने बताया कि मूसलाधार बारिश व विभागीय अनदेखी के कारण ऊखीमठ – राखी मोटर मार्ग बुरूवा व मनसूना के निकट जानलेवा बना हुआ है।