चमोली : चमोली जिले में लगातार आसमानी आफत से जन – जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नंदानगर के सेरा गांव में वर्षा से भारी नुक़सान हुआ है।
बीती रात हुई मूसलाधार बारिश से मोक्ष नदी के तटबंध टूट गए जिससे सेरा गांव में कृषि भूमि तथा कुछ गोशाला व घराट क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बीती रात सड़क के मलबे से मोक्ष नदी ने अपना रास्ता बदल दिया, जिससे नंदानगर के सेरा गांव में बड़ी मात्रा में कृषि भूमि को नुकसान हुआ और एक घराट का आधा हिस्सा भी टूट गया। जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। नदी के तेज बहाव देखते हुए ग्रामीण अपने बच्चों को लेकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं। हालांकि कई मकानों को खतरा उत्पन्न हो गया है।