कर्णप्रयाग
चमोली जिले के कर्णप्रयाग-ग्वालदम राजमार्ग पर शनिवार को कर्णप्रयाग से ग्वालदम जा रही एक बोलेरो कार ग्वालदम की ओर घडियालधार के निकट तलवाडी के पास खाई में जा गिरी जिससे वाहन में सवार 11 लोगों में से एक महिला और एक पुरूष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि नौ अन्य लोग घायल हो गये है। घायलों में से तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया है।
वर्चुअल थाने से मिली जानकारी के अनुसार कर्णप्रयाग से ग्वालदम की ओ रही बोलेरो वाहन संख्या यूके 11 टीए 2388 थराली से लगभग 15 किलोमीटर ग्वालदम की ओर घडियाल धार निकट तलवाडी के पास खाई में गिर गयी। सूचना पर स्थानीय पुलिस ने रेश्क्यू अभियान चलाकर घायलों को ग्वालदम अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया। घालयों में फुन्नी देवी, अमित नेगी तथा बाबा अज्ञात को गम्भीर अवस्था में होने के कारण बैजनाथ अस्पताल के लिए रैफर किया गया है ।
बोलेरो में चालक रोहित शाह, तीन महिलायें तथा सात पुरुष समेत 11 व्यक्ति सवार थे जिनमें से एक महिला एक पुरुष की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जिन्हें पंचायतनामा और पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेजा गया है।
मृतक
राजेन्द्र पुत्र सुखाली चैधरी निवासी ग्वालदम,उम्र-55 वर्ष (पुरुष)
सरस्वती देवी पत्नी कृष्णानन्द निवासी परकोटी पो. श्रीकोट थाना बैजनाथ,बागेश्वर उम्र-43 वर्ष
घायल
रोहित पुत्र गम्भीर सिंह उम्र-28 वर्ष निवासी बैनोली थराली (चालक)
अनीता पुत्री प्रताप राम उम्र-19 वर्ष निवासी डाबू बागेश्वर
फुन्नी देवी पत्नी प्रताप राम उम्र-45 वर्ष निवासी डाबू बागेश्वर
अमित नेगी पुत्र कमल सिंह उम्र-22 वर्ष निवासी उत्तरों कर्णप्रयाग
हरेन्द्र पुत्र स्व. श्रीनाथ उम्र-47 वर्ष निवासी थाला थराली
गौरव पांण्डे पुत्र मोहन उम्र-22 वर्ष निवासी जौला थराली
कमल किशोर 61 वीं वाहिनी एसएसबी ग्वालदम थराली
प्रवीण पुत्र अशोक उम्र-26 वर्ष निवासी दिल्ली
बाबा अज्ञात