संजय कुंवर,जोशीमठ
सीमांत क्षेत्र जोशीमठ और भू – बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ में मौसम विभाग का अलर्ट सटीक साबित हुआ है, जोशीमठ नगर में जहां देर रात से रुक रुक कर बारिश की फुहारों ने तापमान में गिरावट ला दी है।
वहीं उपरी हिमालयी क्षेत्र बदरीनाथ धाम सहित चिनाप वैली,स्लीपिंग लेडी पीक,नर नारायण पर्वत,बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं। बदरी पुरी में सुबह से बर्फबारी हो रही है,जिसके चलते धाम में बदरीनाथ मास्टर प्लान कार्य में दिक्कतें आ रही है। बदरीनाथ धाम में नव निर्मित बाईपास हाईवे भी बर्फबारी के आगोश में है। मौसम विभाग की और से आगे भी 72 घंटों का अलर्ट जारी है, बारिश और बर्फबारी से सीमांत का जीवन प्रभावित हुआ है।ठंड से बचने के लिए स्थानीय लोगों ने एक बार फिर गर्म कपड़े निकालना शुरू कर दिया है।