बदरीनाथ धाम में बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश ने बढ़ाई ठंडक

Team PahadRaftar

संजय कुंवर,जोशीमठ

सीमांत क्षेत्र जोशीमठ और भू – बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ में मौसम विभाग का अलर्ट सटीक साबित हुआ है, जोशीमठ नगर में जहां देर रात से रुक रुक कर बारिश की फुहारों ने तापमान में गिरावट ला दी है।

 

वहीं उपरी हिमालयी क्षेत्र बदरीनाथ धाम सहित चिनाप वैली,स्लीपिंग लेडी पीक,नर नारायण पर्वत,बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं। बदरी पुरी में सुबह से बर्फबारी हो रही है,जिसके चलते धाम में बदरीनाथ मास्टर प्लान कार्य में दिक्कतें आ रही है। बदरीनाथ धाम में नव निर्मित बाईपास हाईवे भी बर्फबारी के आगोश में है। मौसम विभाग की और से आगे भी 72 घंटों का अलर्ट जारी है, बारिश और बर्फबारी से सीमांत का जीवन प्रभावित हुआ है।ठंड से बचने के लिए स्थानीय लोगों ने एक बार फिर गर्म कपड़े निकालना शुरू कर दिया है।

Next Post

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ने महिलाओं को आत्मनिर्भरता का दिया प्रशिक्षण

संजय कुंवर,जोशीमठ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा जोशीमठ ब्लॉक सभागार में चलाये जाने वाले जोशीमठ ब्लॉक में पांच दिवसीय भोज पत्र कैलीग्राफी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज अंतिम दिवस था। जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जोशीमठ ब्लॉक के मास्टर ट्रेनर के रूप में पुष्कर सिंह राणा को नियुक्त किया। जिसमें मास्टर […]

You May Like